आज का दिन काफी अहम है, यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान : पीएम मोदी
कोरोना महामारी (Corona) के खिलाफ जंग के अगले चरण की शुरुआत बुधवार (16 मार्च 2022) से हो गई। आज से 12 से 14 साल के बच्चों को भी टीका लगना शुरू हो गया है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का दिन काफी अहम है। अब 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को भी तीसरी डोज लगाई जाएगी। मैं इन आयु वर्ग के लोगों से वैक्सीन लेने की अपील करता हूँ।”
कोरोना महामारी (Corona) के खिलाफ जंग के अगले चरण की शुरुआत बुधवार (16 मार्च 2022) से हो गई। आज से 12 से 14 साल के बच्चों को भी टीका लगना शुरू हो गया है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का दिन काफी अहम है। अब 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को भी तीसरी डोज लगाई जाएगी। मैं इन आयु वर्ग के लोगों से वैक्सीन लेने की अपील करता हूँ।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का वैक्सीनेशन ड्राइव दुनिया में सबसे बड़ा है। देश के लोगों को सुरक्षित करने और महामारी से लड़ने के लिए 2020 की शुरुआत में वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर दिया गया था। पीएम मोदी ने आगे कहा, “जनवरी 2021 में हमने डॉक्टरों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इसका मकसद था कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को जल्द से जल्द कोरोना से सुरक्षित किया जाए।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कई ट्वीट कर वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 में 60 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ। इसमें वो लोग भी शामिल थे, जिनकी उम्र 45 साल से अधिक थी और वो अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। इसके बाद 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी गई। यह गर्व की बात है कि लोगों के लिए वैक्सीन मुफ्त दी गई। आज भारत ने 180 करोड़ डोज का आँकड़ा पार कर लिया है, जिसमें 9 करोड़ डोज 15 से 17 साल की उम्र के लोगों को लगाई गई। वहीं, 2 करोड़ से ज्यादा तीसरी डोज लगाई गई है।
पीएम ने राज्यों की भी सराहना की:
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई देशों में जहाँ वैक्सीन को लेकर झिझक देखी गई, वहीं भारत में लोगों ने खुद वैक्सीन तो लगवाई ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “वैक्सीनेशन ड्राइव में राज्यों के सहयोग के लिए उनकी सराहना करता हूँ। खासकर पहाड़ी राज्यों में जहाँ पर्यटन सबसे महत्वपूर्ण है, उन्होंने अपना वैक्सीनेशन लगभग पूरा कर लिया है।”
पीएम ने बताया कि भारत ने वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम के तहत दुनिया के कई देशों को भी वैक्सीन देने का काम किया है। उन्होंने कहा, “आज भारत के पास कई ‘मेड इन इंडिया’ (Made in India) वैक्सीन मौजूद हैं। साथ ही हमने कई और वैक्सीन को भी मंजूरी दी है। इस महामारी से लड़ने के लिए हम काफी बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन इसके साथ ही हमें कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा।”
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए कोविन ऐप या फिर www.cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। एक मोबाइल नंबर पर चार बच्चों को टीका लगवाया जा सकता है। इसके अलावा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है। केंद्र सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों के कोरोना टीकाकरण को लेकर गाइडलाइन जारी की है। केंद्र ने कहा है कि इस ग्रुप के बच्चों के केवल कोरबेवैक्स ही दी जाएगी। 15 से 18 साल के किशोरों को टीका दिया जा चुका है।
Comments (0)