JNU के खिलाफ प्रदर्शन जारी, अहमदाबाद में भिड़े ABVP और NSUI के कार्यकर्ता, भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा का देशव्यापी विरोध जारी है। देश के कई राज्यों और शहरों में छात्र-छात्रायें सड़कों पर हैं। दिल्ली, मुंबई, पटना की तरह गुजरात के अहमदाबाद में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया। शहर के पालड़ी इलाके में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय के पास नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने विरोध-प्रदर्शन किया।

JNU के खिलाफ प्रदर्शन जारी, अहमदाबाद में भिड़े ABVP और NSUI के कार्यकर्ता, भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
Pic of Clash Between ABVP and NSUI Workers In Ahmedabad
JNU के खिलाफ प्रदर्शन जारी, अहमदाबाद में भिड़े ABVP और NSUI के कार्यकर्ता, भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा का देशव्यापी विरोध जारी है। देश के कई राज्यों और शहरों में छात्र-छात्रायें सड़कों पर हैं। दिल्ली, मुंबई, पटना की तरह गुजरात के अहमदाबाद में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया। शहर के पालड़ी इलाके में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय के पास नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने विरोध-प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा कर दिया। उसके बाद एबीवीपी और एनएसयूआई पक्ष के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। एबीवीपी ने एनएसयूआई पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। तोड़फोड़ और हंगामे के बाद एहतियातन एबीवीपी कार्यालय पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है।

अहमदाबाद में छात्र संगठनों की भिड़ंत के बाद कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया और कहा कि गुजरात गांधी और सरदार पटेल की भूमि है और यहां एबीवीपी हिंसा कर रही है। उन्होंने कहा,''आज अहमदाबाद में जेएनयू की घटना पर विरोध कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता पर एबीवीपी और पुलिस ने जानलेवा हमला किया है। इस हमले में एनएसयूआई के महासचिव निखिल सवानी बुरी तरह से घायल हुए है। बीजेपी और पुलिस छात्र को डराने का काम कर रही हैं। यह गांधी और सरदार की भूमि है।

आपको बताते चलें कि दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को कुछ नकाबपोश हमलावरों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़, मारपीट की। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। देश की कई विश्वविद्यालयों में छात्र मंगलवार को भी प्रदर्शन कर रहे हैं।