ई-कामर्स कंपनी अमेजन ने मानी हार, चीन में कारोबार बंद करने की योजना

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कामर्स कंपनी अमेजन चीन के आनलाइन कंपनियों के सामने टिक नहीं पा रही है जिसके वजह से उसके कारोबार पर असर पड़ा है।

ई-कामर्स कंपनी अमेजन ने मानी हार, चीन में कारोबार बंद करने की योजना

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कामर्स कंपनी अमेजन चीन के आनलाइन कंपनियों के सामने टिक नहीं पा रही है जिसके वजह से उसके कारोबार पर असर पड़ा है। 
चीन में अलीबाबा और जेडी डाॅट काॅम का सबसे ज्यादा बोलबाला है जिसके आगे अमेजन ने अपनी हार मान ली है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अमेजन चीनी मार्केटप्लेस बिजनेस को जुलाई से बंद कर देगी।
इससे अमेजन को खास नुकसान होना ही होना है। इसे कंपनी के लिए बड़ी नाकामी के तौर पर देखा जा रहा है। चीन में अमेजन ने 2004 में एक चीनी आनलाइन बुक स्टोर को 520 करोड़ रूपये खरीदकर कारोबार शुरू किया था। 
इस तरह के हालात में लोगों का कहना है कि अब अमेजन भारत के मार्केट पर विशेष ध्यान देगी ताकि उसका कारोबार पहले से और अधिक बढ़ सके और चीन की भरपाई की जा सके।