4 मार्च को होगा हिंदुस्तानी भाषा अकादमी का ‘मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह’,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 3500 छात्र और शिक्षक होंगे सम्मानित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विद्यालयों की 10वीं कक्षा की परीक्षा में भारतीय भाषा हिन्दी, संस्कृत, पंजाबी, बंगाली, उर्दू, गुजराती आदि में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 3500 मेधावी छात्रों और 350 भारतीय भाषा शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। इनमें 100 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले 50 छात्र भी शामिल हैं। यह सम्मान समारोह हिंदुस्तानी भाषा अकादमी और इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र संयुक्त तत्वावधान में 4 मार्च को प्रातः 10 बजे से इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा है।

4 मार्च को होगा हिंदुस्तानी भाषा अकादमी का ‘मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह’,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 3500 छात्र और शिक्षक होंगे सम्मानित
Pic of Banner and Programme of Hindistani Bhasha Academy
4 मार्च को होगा हिंदुस्तानी भाषा अकादमी का ‘मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह’,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 3500 छात्र और शिक्षक होंगे सम्मानित
4 मार्च को होगा हिंदुस्तानी भाषा अकादमी का ‘मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह’,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 3500 छात्र और शिक्षक होंगे सम्मानित
4 मार्च को होगा हिंदुस्तानी भाषा अकादमी का ‘मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह’,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 3500 छात्र और शिक्षक होंगे सम्मानित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विद्यालयों की 10वीं कक्षा की परीक्षा में भारतीय भाषाओ में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 3500 मेधावी छात्रों और 350 भारतीय भाषा शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। भारतीय भाषा हिन्दी, संस्कृत, पंजाबी, बंगाली, उर्दू, गुजराती आदि में शत प्रतिशत यानी 100 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले 50 छात्र भी सम्मलित हैं।

यह सम्मान समारोह भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार तथा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करने वाली संस्था हिंदुस्तानी भाषा अकादमी और इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 मार्च, 2020 को प्रातः 10 बजे से इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के विशाल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।

चार मार्च 2020 को हाने वाले समारोह में माननीय केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, फिजी के राजदूत महोदय, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार  और हंसराज कॉलेज के प्राचार्या प्रो. रमा शर्मा सहित कई गणमान्यों के साथ बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है ।

साल 2019 में भी हिन्दी भाषा के मेधावी छात्रों और उनके शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के विशाल प्रांगण में आयोजित किया था, जिसमें 1725 छात्रों और 300 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था। अब तक हिन्दी भाषा के छात्रों के लिए शायद वह सबसे बड़ा आयोजन था। मंचासीन अतिथियों ने भी इस आयोजन को अभूतपूर्व आयोजन और ‘हिन्दी कुम्भ’ कहा था।

इस वर्ष यह संख्या बढ़कर लगभग दुगुनी हो गई है। इस सम्मान समारोह में किसी भी भारतीय भाषा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ‘भाषा रत्न’, 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र को ‘भाषा दूत’ और सर्वाधिक प्रविष्टियों वाले विद्यालय को ‘भाषा प्रहरी’ सम्मान दिया जाता है। भाषा शिक्षकों को भी ‘भाषा गौरव शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया जाता हैI

वास्तव में भारतीय भाषाएं भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं और इनका विद्यालय स्तर पर ही संरक्षण और संवर्द्धन करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर विगत कुछ वर्षों से वरिष्ठ साहित्यकारों, भाषा विद्वानों, शिक्षाविदों, राजनीतिज्ञों और मित्र राष्ट्रों के राजनायिकों की गरिमामयी उपस्थिति में इन सम्मान समारोहों को आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में अब तक दिल्ली सहित हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में कई भव्य आयोजन हो चुके हैं। आयोजनों के सुखद और सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुए हैं।