टिकटाॅक पर भारत में रोक, गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया
मद्रास हाईकोर्ट ने भारत में लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटाॅक पर रोक लगा दी है। कोर्ट के आदेश को मानते हुए गूगल और एप्पल ने टिकटाॅक को ब्लाक कर दिया है। इसका असर यह होगा कि अब प्ले स्टोर ऐप से टिकटाॅक ऐप डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
मद्रास हाईकोर्ट ने भारत में लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटाॅक पर रोक लगा दी है। कोर्ट के आदेश को मानते हुए गूगल और एप्पल ने टिकटाॅक को ब्लाक कर दिया है। इसका असर यह होगा कि अब प्ले स्टोर ऐप से टिकटाॅक ऐप डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटाक पर बैन लगाने को कहा था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि टिकटाक ऐप पार्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है। कोर्ट ने ये फैसला एक जनहित दायर किए जाने के बाद लिया था। इसके बाद चीनी कंपनी ने कोर्ट से ऐप पर से बैन खत्म करने की अपील की थी, हालांकि कोर्ट ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया था। ऐप पर पार्नोग्राफिक कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप था।
केंद्र की ओर से हाईकोर्ट के आदेश के बाद ऐपल और गूगल को ऐप को ऐप स्टोरे से हटाने के लिए पत्र लिखा था।
Comments (0)