महाराष्ट्र : राजनीतिक उठापटक के बीच शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-जिसके पास होगा बहुमत,वही बनाएगा सरकार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि जिसके पास बहुमत होगा वो सरकार बनाएगा। चाहे वो बहुमत उनके पास हो या फिर हमारे पास हो। हालांकि उन्होंने साफ किया कि अजित पवार के फैसले के साथ वे नहीं हैं और अगर होते तो सब को साथ लेकर चलते।

महाराष्ट्र : राजनीतिक उठापटक के बीच शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-जिसके पास होगा बहुमत,वही बनाएगा सरकार
Pic of NCP Chief Sharad Pawar Addressing Press Conference
महाराष्ट्र : राजनीतिक उठापटक के बीच शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-जिसके पास होगा बहुमत,वही बनाएगा सरकार

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि जिसके पास बहुमत होगा वो सरकार बनाएगा। चाहे वो बहुमत उनके पास हो या फिर हमारे पास हो। हालांकि उन्होंने साफ किया कि अजित पवार के फैसले के साथ वे नहीं हैं और अगर होते तो सब को साथ लेकर चलते। सोमवार को एक संवावाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लगातार तीनों दलों के बीच चर्चा हो रही थी और कॉमन मिनिमम कार्यक्रम पर बात हो रही थी। क्योंकि हम स्थिर सरकार महाराष्ट्र में चाहते थे।

शरद पवार से जब पूछा गया कि अजित पवार के नेता मिलने के लिए एनसीपी के नेता क्यों जा रहे हैं और क्या आपकी उनसे कोई बात हुई, तो उन्होंने कहा कि कौन जा रहा है और क्या बात हो रही है, इसके बारे में उन्हें नहीं पता वे किसी और काम में लगे हुए थे।

पत्रकारों ने जब एनसीपी प्रमुख से पूछा कि अजित पवार ने कहा था कि इतनी बैठकें हो रही थी कि मैं पक गया था? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है कि कोई पक जाए। क्योंकि कोई भी फैसला सबकी सहमति से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अजित पवार पक गए हों। लेकिन शरद पवार ने यह भी साफ किया कि बीजेपी के साथ सरकार बनाने का निर्णय कोई एक व्यक्ति नहीं ले सकता है। यह सबको मिलकर तय करना था।

आखिर अजित पवार ने ऐसा क्यों किया? के जवाब में शरद पवार ने कहा कि उन्हें नहीं पता। उन्होंने कहा कि वे कई चुनाव और गठबंधन देखे हैं। जनता उसके साथ होती है जो सरकार देने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि वे किसी का ट्वीट नहीं देखते हैं। कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के सरकार बनाने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि जिसके पास संख्या होगी सरकार वो ही बनाएगा। चाहे वो हमारे पास हो या उनके पास हो।

शरद पवार से जब पूछा गया कि यह सरकार ईडी की वजह से तो नहीं बनी है, तो उन्होंने कहा कि आपके पास हो सकती है ये खबर हो, पर उनके पास ऐसी कोई खबर नहीं है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अजित पवार से उनकी कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गठबंधन में किसानों की कर्ज माफी की बात हो रही थी, लेकिन इतना पैसा कहां से आएगा और ये कैसे होगा। इसका ब्लू प्रिंट तैयार करने में देरी हो गई।