मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ़ से फ़्लैग मार्च ।

मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ़ से फ़्लैग मार्च ।

फुलपरास /लौकहा :- मोहर्रम पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर फुलपरास मुख्यालय डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया . फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारी द्वारा लोगों को कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मोहर्रम पर्व अपने-अपने घरों में ही मनाने के साथ ही किसी भी अफवाह से बचने की नसीहत देते हुए धार्मिक सौहार्द के बीच मनाने की अपील की गई.

लोगों से अपील: मुख्यालय डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिससे कि मोहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखी जा सके और इस फ्लैग मार्च के जरिए लोगों में असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना है. लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और मुहर्रम के मौके पर नवाज अपने-अपने घरों में अदा करें. शांतिपूर्वक पर्व मनाने के लिए हम सबकी भागीदारी होना चाहिए