गुजरात: भारतीय नौसेना ने पकड़ी 2 हजार करोड़ की ड्रग्स, पाकिस्तान से लाई जा रही थी बड़ी खेप

गुजरात में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ भारतीय नौसेना को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान से फिशिंग बोट के जरिए भारत में लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप को बरामद किया है. जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है.

गुजरात: भारतीय नौसेना ने पकड़ी 2 हजार करोड़ की ड्रग्स, पाकिस्तान से लाई जा रही थी बड़ी खेप

जब्त किए गए मादक पदार्थों में चरस, हेरोइन शामिल

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को कहा कि उसने नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में देश के पश्चिमी तट पर समुद्र से 763 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए है. बरामद किए गए मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में 529 किलोग्राम चरस, 234 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और थोड़ी हेरोइन भी जब्त की गयी है.

समुद्र के बीचों-बीच की गयी कार्रवाई

एनसीबी ने कहा कि यह पहला ऐसा अभियान है जिसमें समुद्र के बीचों-बीच कार्रवाई की गयी. बीच समुद्र में मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और नौसेना की खुफिया इकाई के साथ साझा किया गया था, जिससे एक संयुक्त अभियान चलाया गया. मादक पदार्थ की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद उसे गुजरात के पोरबंदर तट पर ले जाया गया.

इससे पहले पकड़ी गई थी अफगानी हेरोइन

इससे पहले गुजरात के इसी मुंद्रा पोर्ट पर 16 सितंबर 2021 को भारी मात्रा में अफगानी हेरोइन पकड़ी गई थी. जिसकी कीमत 9000 करोड़ से ज्यादा थी. दो कंटेनरों में भरी प्रतिबंधित हेरोइन मुंद्रा बंदरगाह के डीपी वर्ल्ड टर्मिनल पर बरामद की गई थी.उस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि मुंद्रा पोर्ट के संचालक अडानी समूह ने भी घटना के 5 दिन बाद एक बयान जारी कर सफाई दी थी.