भोजपुर में दूसरे चरण से शुरू होकर 10 चरणों में होगा चुनाव, देखें पूरा कार्यक्रम
बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी होने के साथ ही गांवों में सरकार के लिए चुनाव की डुगडुगी बज गई है। भोजपुर जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। यहां दूसरे चरण में पीरो प्रखंड से चुनाव का आगाज होगा। तीसरे चरण में जगदीशपुर प्रखंड में मतदान होगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बड़हरा में दसवें चरण में तो शाहपुर प्रखंड में अंतिम व ग्यारहवें चरण में चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद जिला स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है।
चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों की गतिविधियां भी अब बढ़ गई हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के गांव व टोलों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। जिले के गैर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पंचायत चुनाव की शुरुआत होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिले में दूसरे चरण में सितंबर माह में चुनाव शुरू होगा। दूसरे चरण में पीरो प्रखंड में मतदान होगा। जबकि तीसरे चरण में जगदीशपुर, चौथे चरण में तरारी, पांचवें चरण में बिहिया व चरपोखरी प्रखंड, छठे चरण में उदवंतनगर व शाहपुर प्रखंड, सातवें चरण में अगिआंव व संदेश प्रखंड, आठवें चरण में आरा सदर प्रखंड, नौवें चरण में गड़हनी एवं कोईलवर प्रखंड और दसवें चरण में बड़हरा और ग्यारहवें चरण में शाहपुर प्रखंड में चुनाव संपन्न होगा।
पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है, जिसकी स्वीकृति आयोग से प्राप्त हो गई है। सर्वाधिक मतदान केंद्र बड़हरा प्रखंड में बनाये गये हैं तो सबसे कम मतदान केंद्र गड़हनी प्रखंड में बनाये गये हैं। जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या तीन हजार 234 है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने सभी स्तरों पर तैयारी तेज करने का आदेश सभी बीडीओ और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जारी कर दिया है। डीएम स्वयं पंचायत चुनाव की तैयारी की मॉनिर्टंरग कर रहे हैं।
डीएम ने 10 चरणों में चुनाव कराने का आयोग को भेजा था प्रस्ताव: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने भोजपुर में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव पहले ही आयोग को भेज दिया था, जिसकी स्वीकृति भी राज्य निर्वाचन आयोग से मिल चुकी थी। परंतु बीच में आयोग की ओर से 11 चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद जिले से पुन: प्रस्ताव की मांग नहीं की गई थी। आयोग ने डीएम के पूर्व के प्रस्ताव को सहमति प्रदान करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। डीएम ने जिस तरह का प्रस्ताव चरणवार भेजा था, वही यथावत रह गया।
किस प्रखंड में कब मतदान
प्रखंड तिथि
पीरो 29 सितंबर
जगदीशपुर 08 अक्टूबर
तरारी 20 अक्टूबर
बिहिया व चरपोखरी 24 अक्टूबर
उदवंतनगर व सहार 03 नवंबर
अगिआंव व संदेश 15 नवंबर
आरा सदर 24 नवंबर
गड़हनी व कोईलवर 29 नवंबर
बड़हरा 08 दिसंबर
शाहपुर 12 दिसंबर
कहां बने कितने बूथ
प्रखंड बूथ
पीरो 289
जगदीशपुर 294
तरारी 248
बिहिया 206
चरपोखरी 139
उदवंतनगर 228
सहार 177
अगिआंव 205
संदेश 158
आरा सदर 278
गडहनी 121
कोईलवर 233
बड़हरा 349
शाहपुर 309
Comments (0)