केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कल मिल सकते हैं शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी, क्या CAA और सड़क जाम की समस्या का होगा समाधान?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के कारण उत्पन्न हुए रोड जाम की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। जल्द ही शाहीन बाग की सड़क खुल सकती है। दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आने-जानेवाले लोगों की जिंदगी आसान हो सकती है। वह समय जल्द आने वाला है जब लोगों को घंटों सड़क जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि कल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होने वाली मुलाकात में इसका स्थायी हल निकल सकता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कल मिल सकते हैं शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी, क्या CAA और सड़क जाम की समस्या का होगा समाधान?
GFX of Home Minister Amit Shah and Shaheen Bagh Protesters
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कल मिल सकते हैं शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी, क्या CAA और सड़क जाम की समस्या का होगा समाधान?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के कारण उत्पन्न हुए रोड जाम की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। जल्द ही शाहीन बाग की सड़क खुल सकती है। दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आने-जानेवाले लोगों की जिंदगी आसान हो सकती है। वह समय जल्द आने वाला है जब लोगों को घंटों सड़क जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि कल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होने वाली मुलाकात में इसका स्थायी हल निकल सकता है। 

दरअसल, दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह रविवार को अमित शाह से मुलाकात के लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात रविवार दोपहर 2 बजे अमित शाह के आवास पर होगी।

ज्ञात हो कि अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि जो कोई भी उनके साथ सीएए से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है वह उनके कार्यालय से समय ले सकता है। उन्होंने कहा कि वो तीन दिनों के अंदर समय देंगे। गृह मंत्री के आह्वान और शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की पहल के बाद ऐसा लगता है कि अब इस समस्या का कोई न कोई समाधान जल्द ही निकलेगा।