सपा में S का मतलब संपति, P का मतलब परिवार : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (एसपी) के एस का मतलब संपत्ति और पी का मतलब परिवारवाद है। इसका मतलब है कि संपत्ति एकत्र करना और परिवार के लोगों को सत्ता देना। उन्होंने बताया कि सपा सरकार में अखिलेश के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे। शाह ने कहा, "पहले और दूसरे चरण के चुनाव के नतीजों ने ही तस्वीर बता दी है। शाह ने दावा किया के दो चरणों में ही साइकिल और हाथी साफ हो गए।"

सपा में S का मतलब संपति, P का मतलब परिवार : अमित शाह
अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (एसपी) के एस का मतलब संपत्ति और पी का मतलब परिवारवाद है। इसका मतलब है कि संपत्ति एकत्र करना और परिवार के लोगों को सत्ता देना। उन्होंने बताया कि सपा सरकार में अखिलेश के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे। शाह ने कहा, "पहले और दूसरे चरण के चुनाव के नतीजों ने ही तस्वीर बता  दी है। शाह ने दावा किया के दो चरणों में ही साइकिल और हाथी साफ हो गए।"

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को खीरी जिले के मोहम्मदी कस्बे में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने 35 मिनट के भाषण में गृहमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं गिनाई और समाजवादी पार्टी पर करारा हमला किया। अमित शाह ने कहा कि दो चरणों के चुनाव में ही पूरा रिजल्ट आ गया है। दो चरणों ने 300 सीटों की नींव रख दी है, जबकि तराई वाले 300 सीटें पार का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा गरीबों, पिछड़ों, असहायों के लिए शासन करती है। सपा-बसपा पार्टी अपनी-अपनी जातियों के लिए शासन करती है। जब सपा अती थी तो एक जाति का भला होता था, जब बसपा आती थी तो दूसरी जाति का भला होता था। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में कोई माफिया-बाहुबली है क्या? इन सभी को जेल में डालने का काम योगी जी ने किया है। यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है। यूपी में अब बजरंग बली के अलावा कोई नहीं है।

गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का जब मैं बिल लेकर आया, तब कहा गया कि खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन किसी ने एक कंकर भी चलाने की हिम्मत नहीं की। शाह बोले कि जब हमने कहा कि कोरोना का स्वदेशी टीका बन गया तो अखिलेश पहले मना करते थे, बाद में खुद भी टीका लगवा लिया। यूपी वाले अखिलेश की सुनते नहीं हैं। शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस कहती है कि यूपी वालों को घुसने नहीं देंगे। शाह ने कहा कि देखता हूं कि कौन रोकता है।