CAB के विरोध में जारी प्रदर्शन के बीच जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा रद्द,15-16 दिसंबर को असम में होनी थी शिखरवार्ता
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जारी उग्र प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच 15-16 दिसंबर को होने वाली शिखर बैठक टाल दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी जानकारी दी।
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में जारी उग्र प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच 15-16 दिसंबर को होने वाली शिखर बैठक टाल दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी जानकारी दी। ट्वीटर के माध्य से उन्होंने बताया कि आबे की प्रस्तावित भारत यात्रा के संदर्भ में दोनों देशों ने इस शिखर बैठक को टाल दिया है और यह निकट भविष्य में आपसी सहमति से तय की जाएगी।
शिखर वार्ता के स्थान परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रवीश कुमार ने बताया कि अभी इस चरण में कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। दोनों नेताओं का मणिपुर के विष्णुपुर शहर में इंडिया पीस मेमोरियल पर जाकर उन जापानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम भी था, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए थे। इससे पहले बंग्लादेश के विदेश मंत्री ने भी अपनी भारत यात्रा टाल दी है।
गौरतलब है कि असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर पिछले दो दिन से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हजारों लोग इस विधेयक को वापस लिए जाने की मांग को लेकर निषेद्याज्ञा का उल्लंघन करके सड़कों पर उतर रहे हैं। गुरुवार को पुलिस के साथ झड़प में गुवाहाटी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।
Comments (0)