जेडीयू ने पीके पर बोला हमला, बहुत लोगों को पीएम बनने का सपना दिखाते हैं प्रशांत किशोर
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है। आरसीपी ने मंगलवार को कहा कि प्रशांत किशोर बहुत लोगों को पीएम बनने का सपना दिखाते रहते हैं। वो जहां जाते हैं, उसे पीएम की कुर्सी दिखाकर कहते हैं कि आप वहां पहुंचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल, मद्रास और तमिलनाडू में हुए चुनाव को किसी व्यक्ति नहीं बल्कि, राज्य की जनता ने जिताया था।
आरसीपी ने आगे कहा कि न्यूज में बने रहने के लिए पीके (प्रशांत किशोर) शिगूफा छोड़ते रहते हैं। कोई भी चुनाव व्यक्ति नहीं, बल्कि जनता जिताती है। लोकतंत्र चलाना किसी कंपनी को चलाने जैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब पीके का बिहार में कोई जनाधार नहीं है।
गौरतलब है कि बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन की अटकलों के बीच प्रशांत किशोर ने अगले लोकसभा चुनाव में किसी तीसरे या चौथे फ्रंट द्वारा बीजेपी को हराने की संभावना को खारिज कर दिया था। प्रशांत किशोर ने कहा था कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि तीसरा या चौथा मोर्चा सफलतापूर्वी बीजेपी को चुनौती दे सकेगा। बता दें कि प्रशांत किशोर ने बंगाल चुनाव में टीएमसी के साथ मिलकर काम किया था। टीएमसी की भारी जीत के बाद प्रशांत ने कहा था ममता की जीत ने सभी विपक्षी पार्टियों को यह संदेश दिया है कि वे भी बीजेपी के खिलाफ खड़े होकर उसे टक्कर दे सकते हैं।
Comments (0)