जानिए, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले क्या कह गए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार?

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को लेकर बहुत असंतोष है और केवल पुलवामा जैसी घटना ही लोगों का मूड बदल सकती है।

जानिए, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले क्या कह गए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार?
Pic of NCP President Sharad Pawar

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे विवादित बताया जा रहा है। महाराष्ट्र के औरंगावाद में संवाददाताओं से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को लेकर बहुत असंतोष है और केवल पुलवामा जैसी घटना ही लोगों का मूड बदल सकती है। एनसीपी प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

शरद पवार ने कहा, 'लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्से और संकट का माहौल था। लेकिन सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा हमले ने पूरे परिदृश्य को बदल कर रख दिया। अब लोगों का मन केवल पुलवामा हमले जैसी स्थिति के साथ ही बदला जा सकता है।' पवार ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने इस साल फरवरी में पुलवामा हमले के बारे में पूछताछ की, तो उन्हें संदेह था कि यह 'जानबूझकर' किया गया था। शरद पवार ने आगे कहा 'मैंने रक्षा क्षेत्र में काम किया है। जब मैंने कुछ अधिकारियों से बात की तो मुझे शक हुआ कि हमला जानबूझकर किया गया था या इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है।' 

शरद पवार ने कहा 'विधानसभा चुनावों में बीजेपी को नुकसान होगा। राष्ट्रवादियों से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं। महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया गया कि फडणवीस दुबारा सत्ता में आ जाएं।' उन्होंने कहा कि बालाकोट हवाई हमलों से नरेंद्र मोदी सरकार की लोकप्रियता बढ़ी। हालांकि, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता महाराष्ट्र में काम नहीं करेगी, क्योंकि लोग फडणवीस सरकार से संतुष्ट नहीं हैं।

ज्ञात हो कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के अंदर बालाकोट स्थित एक आतंकी अड्डे पर हवाई हमले किए थे, जिसमें कई आतंकी मारे गए थे।

संवाददाताओं के सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा 'हम अधिक से अधिक धर्मनिरपेक्ष ताकतों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है और अब हम बहुजन विकास अगाड़ी, समाजवादी पार्टी और अन्य छोटे दलों को अपने साथ लेने की कोशिश कर रहे हैं। एनसीपी राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ हाथ मिलाने को तैयार थी, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं थी।'