महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से की जेएनयू हिंसा की तुलना,कहा- महाराष्ट्र में छात्र हैं सुरक्षित

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जवाहर लाल नेहरू विश्विविद्यालय में हुई हिंसा की तुलना 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से की है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि जेएनयू में हमला करने वाले नकाबपोश हमलावर कायर हैं, उनकी पहचान का खुलासा होना चाहिए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से की जेएनयू हिंसा की तुलना,कहा- महाराष्ट्र में छात्र हैं सुरक्षित
Pic of Maharashtra CM Uddhav Thackeray
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से की जेएनयू हिंसा की तुलना,कहा- महाराष्ट्र में छात्र हैं सुरक्षित

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जवाहर लाल नेहरू विश्विविद्यालय में हुई हिंसा की तुलना 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से की है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि जेएनयू में हमला करने वाले नकाबपोश हमलावर कायर हैं, उनकी पहचान का खुलासा होना चाहिए।

मुंबई स्थित अपने आवास मोतोश्री मे पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में छात्र सुरक्षित हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को जरूरत महसूस होगी तो महाराष्ट्र के विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। महाराष्ट्र में छात्रों की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि यहां छात्रों का कोई कूछ भी नहीं बिगाड़ सकता। यहां तक कि कोई छू भी नहीं सकता।

इधर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कहा, '' पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट एचआरडी मंत्रालय को भेज दी गई है। मौजूदा स्थिति की विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मंत्रालय में मौजूद हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कुलपति सहित विश्वविद्यालय प्रशासन को सोमवार को बैठक के लिए बुलाया और जेएनयू रजिस्टार प्रमोद कुमार से छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा था।