जीतन राम मांझी से मिले मुकेश सहनी, सियासी अटकलें तेज, VIP प्रमुख की पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग

जीतन राम मांझी से मिले मुकेश सहनी, सियासी अटकलें तेज, VIP प्रमुख की पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास पर वीआईपी के प्रमुख सह पशु एवं मत्स्य संशाधन मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को जाकर मिले। इन दोनों नेताओं की मुलाकात के साथ ही सियासी अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, दोनों ही नेताओं की ओर से इस मुलाकात को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अलबत्ता मुलाकात के बाद सहनी ने ट्वीट कर हम की मांग को सही बताया। 

सहनी ने ट्वीट किया कि डिजिटल सिग्नेचर की वजह से पंचायत में कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में यदि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया तो विकास कार्य प्रभावित हो सकता है। सरकार को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल जब तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं होती तब तक के लिए बढ़ा देना चाहिए। मालूम हो कि ये दोनों नेता एनडीए के घटक दल से जुड़े हैं। साथ ही, राज्य सरकार में भी शामिल हैं। दोनों की पार्टी के एक-एक मंत्री हैं। चार दिनों पहले श्री मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी की कोरोना टीका के प्रमाणपत्र पर लगी तस्वीर पर आपत्ति जाहिर की थी। मांझी एक दिन पहले शुक्रवार को ही गया से पटना लौटे हैं। इसी बीच शनिवार को दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। 

हम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दो को 
हम राष्ट्रीय कार्यकारणी की वर्चुअल बैठक दो जून को जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में होगी। पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस बैठक में जनहित एवं दलीय मजबूती से जुड़े विभिन्न मुद्दों और पक्षों पर गहन चर्चा होगी। साथ ही, आगे की रणनीति तय की जाएगी।