नीतीश कुमार किसी की कृपा पर नहीं, जनता के आशीर्वाद से सीएम बने हैं : जेडीयू

बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को जेडीयू ने एक बार फिर जोरदार ढंग से बिहार में जातीय जनगणना कराने की मांग उठाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक सुर में कहा कि हम कभी भी नेतृत्व से समझौता नहीं करेंगे। हम सब के नेता नीतीश कुमार हैं और आगे भी रहेंगे। नीतीश कुमार किसी की कृपा पर नहीं बल्कि जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं।

नीतीश कुमार किसी की कृपा पर नहीं, जनता के आशीर्वाद से सीएम बने हैं : जेडीयू

बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को जेडीयू ने एक बार फिर जोरदार ढंग से बिहार में जातीय जनगणना कराने की मांग उठाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक सुर में कहा कि हम कभी भी नेतृत्व से समझौता नहीं करेंगे। हम सब के नेता नीतीश कुमार हैं और आगे भी रहेंगे। नीतीश कुमार किसी की कृपा पर नहीं बल्कि जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं। 

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कहा था कि 2020 के विधानसभा चुनाव के वक्त ही यह तय हो गया था कि हमारे एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री रहेंगे। 2025 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज कोई व्यक्ति 2025 के बाद की बात कर रहा है, जो कि अभी गठबंधन किन-किन दलों का और कैसे हम आगे की रूपरेखा बनाएंगे यह तय नहीं है।

संजय जायसवाल ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा आज तक एक दल में पांच साल नहीं रहे हैं, इसलिए पहले वह वादा करें कि 2025 के बाद भी वह जदयू में ही, एनडीए में ही रहेंगे तथा नीतीश जी को ही नेता मानेंगे।