मोदी के रहते जंगल में रहने वालों के अधिकारों और जमीनों को कोई हाथ नहीं लगा सकता - नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किया और कहा कि ‘‘जब तक भाजपा और मोदी है तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों और जमीनों को कोई हाथ नहीं लगा सकता है।’’

मोदी के रहते जंगल में रहने वालों के अधिकारों और जमीनों को कोई हाथ नहीं लगा सकता - नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किया और कहा कि ‘‘जब तक भाजपा और मोदी है तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों और जमीनों को कोई हाथ नहीं लगा सकता है।’’

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘कांग्रेस सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, जिसको देश ने ठुकरा दिया है। देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में सजा दी जाए।’’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘पूरा देश कह रहा है, अबकी बार 300 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह बात कही जा रही है। आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं। इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले बल्कि एक विकसित और नए भारत की नींव डालने वाले हैं।’’