जम्मू-कश्मीर में जारी ट्रैवल एडवाइजरी रद्द, एक बार फिर से गुलजार हुईं वादियां
जम्मू-कश्मीर से टूरिज्म पर लगे प्रतिबंधों को अब हटा दिया गया है। अब देश और दुनियाभर से लोग कश्मीर की वादियों में घूमने जा सकते हैं। अब यहां पर्यटकों की आवाजाही पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुछ दिन पहले हुई समीक्षा बैठक में ट्रैवल एडवाइजरी रद्द करने का आदेश दिया था।
जम्मी-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में लागू ट्रैवल एडवाइजरी को रद्द कर दिया गया है। यानी जम्मू-कश्मीर से टूरिज्म पर लगे प्रतिबंधों को अब हटा दिया गया है। अब देश और दुनियाभर से लोग कश्मीर की वादियों में घूमने जा सकते हैं। अब यहां पर्यटकों की आवाजाही पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुछ दिन पहले हुई समीक्षा बैठक में ट्रैवल एडवाइजरी रद्द करने का आदेश दिया था।
दरअसल, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कश्मीर में मौजूदा हालात और सुरक्षा पर एक हाई लेवल बैठक की, जिसमें उनके सलाहकार और मुख्य सचिव ने भी हिस्सा लिया। बैठक में कई अन्य विभागों के बड़े अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इसी दौरान फैसला लिया गया कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के लिए जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी को हटा दिया जाए।
जैसा कि आप सभी को मालूम है कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। कश्मीर की खूबसूरती से भरी वादियों का दीदार करने हजारों-लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। इन हरी-भरी वादियों में भारत के अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।
कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहां होती रहती है, जिससे यहां के लोगों को कई तरह से फायदा होता है। अब दो महीने बाद जब टूरिस्ट कश्मीर पहुंचने शुरू होंगे, तो ट्रांसपोर्ट से लेकर शिकारा चलाने वाले कश्मीरियों को इसका सीधा लाभ होगा।
आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में दो महीने पहले सब कुछ सामान्य था, अमरनाथ की यात्रा चल रही थी। तभी केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर के लिए एक ट्रैवल एजवाइजरी जारी कर दी गई, जिसमें कहा गया कि जल्द से जल्द पर्यटक कश्मीर से बाहर आएं और फिर तीन दिन बाद आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने की बात कही गई।
Comments (0)