चिंता की कोई बात नहीं, सरकार के पास है प्याज का 35,000 टन बफर स्टाॅक -रामविलास पासवान

दिल्ली- देशभर में प्याज के बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार की पैनी नजर है। महंगाई कही जनता के जायका के साथ-साथ मिजाज ना बिगाड़ दें, इस बात को पूरा ध्यान रख रही है।

दिल्ली- देशभर में प्याज के बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार की पैनी नजर है। महंगाई कही जनता के जायका के साथ-साथ मिजाज ना बिगाड़ दें, इस बात को पूरा ध्यान रख रही है। सरकार को मालूम है कि हाल ही में हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट् में चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में सरकार सतर्क है और रोजाना मीडिया के माध्यम से आम जनता को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है। दरअसल दिल्ली समेत देशभर में लगातार आसमान छू रही प्याज की कीमतों ने सब्जी का जायका खराब कर दिया है। 
उधर, प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बाढ़ के चलते महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसी जगहों पर क्या स्थिति है यह आपने देखा है। परिवहन बाधित हो चुका है। यह भी प्याज के दाम बढ़ने की एक वजह है। पासवान ने कहा कि हमने 35,000 टन बफर स्टाॅक रखा है ताकि स्थिति का सामना किया जा सके।
गौरतलब है कि दिल्ली में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार प्याज व्यापारियों के भंडारण की सीमा तय करने पर विचार कर रही है। प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसकी वजह से इसकी कीमतों में उछाल आया है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले सप्ताह प्याज की खुदरा कीमत 57 रुपये किलो रही। वहीं मुंबई में यह 56 रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34 रुपये किलो थी। गुरुग्राम और जम्मू में प्याज 60 रुपये किलो पर पहुंच गया है।