उत्तर प्रदेश में भी अब ऑड-ईवन व्यवस्था,राज्य सरकार ने यातायात पुलिस को दिए लागू करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के वन और पर्यावरण मंत्री ने बताया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को लखनऊ प्रशासन से ऑड-ईवन लागू करने को कहा है। ट्रैफिक पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। योजना के कार्यान्वयन पर अंतिम निर्णय परिवहन विभाग द्वारा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री को लगता है कि ऑड-ईवन लागू करने से निश्चित रूप से शहर में प्रदूषण का स्तर कम होगा।'

उत्तर प्रदेश में भी अब ऑड-ईवन व्यवस्था,राज्य सरकार ने यातायात पुलिस को दिए लागू करने के निर्देश
Pic of Odd-Even Formula
उत्तर प्रदेश में भी अब ऑड-ईवन व्यवस्था,राज्य सरकार ने यातायात पुलिस को दिए लागू करने के निर्देश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में भी ऑड-ईवन व्यवस्था लागू की जा रही है। उत्तर प्रदेश के वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस को ऑड-ईवन लागू करने के लिए कहा गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि ऑड-ईवन को पूरी तरीके से लागू कीजिए। अब इस पर पुलिस विभाग के लोग बता सकते हैं कि इसको कब से लागू कर रहे हैं।'

वन और पर्यावरण मंत्री ने बताया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को लखनऊ प्रशासन से ऑड-ईवन लागू करने को कहा है। ट्रैफिक पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। योजना के कार्यान्वयन पर अंतिम निर्णय परिवहन विभाग द्वारा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री को लगता है कि ऑड-ईवन लागू करने से निश्चित रूप से शहर में प्रदूषण का स्तर कम होगा।'

दरअसल, दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है। नोएडा, गाजियाबाद समेत राज्य के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रदूषण की वजह से गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल चार और पांच नवंबर को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।