सीएम नीतीश की पहल पर सिक्किम नुरुल हुदा का शव सौंपने को राजी, कोरोना से हुई थी मौत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सिक्किम सरकार किशनगंज निवासी नुरुल हुदा का शव सौंपने को राजी हो गई। इसके बाद शव लाने के लिए वहां एम्बुलेंस भेजा गया। शव बिहार लाकर परिवार को सौंपा जाएगा, ताकि वे अपने परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार कर सकें।
मुख्यमंत्री ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को इस संबंध में बुधवार को पत्र लिखा और फिर फोन से बात भी की। बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने भी सिक्किम के समकक्ष अधिकारियों से इस संबंध में बात की।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को लिखे पत्र में कहा है कि मुझे सूचना दी गई है कि सिक्किम के गैंगटॉक में किशनगंज के पोठिया प्रखंड के दुबानोची गांव के निवासी नुरुल हुदा का कोरोना से निधन 24 मई हो गया। उनका परिवार उनके शव को अपने पैतृक स्थान किशनगंज लाना चाहता है। किशनगंज के जिला प्रशासन द्वारा गैंगटोक जिला प्रशासन से 24 मई को ही इसके लिए आग्रह किया गया था। पर, उनके आग्रह को स्वीकार नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि आप व्यक्तिगत रूप से इस विषय पर ध्यान दें, ताकि परिवार को पार्थिव शरीर सुपुर्द हो सके।
Comments (0)