ओडिशा-बंगाल में तबाही मचाने के बाद बिहार पहुंचा यास, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश

ओडिशा-बंगाल में तबाही मचाने के बाद बिहार पहुंचा यास, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश

ओडिशा-बंगाल में भारी तबाही बचाने के बाद चक्रवात यास बिहार पहुंच चुका है। भागलपुर, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। अभी तक राज्य के किसी भी जिले से जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। बुधवार को मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में चक्रवात यास कम प्रभावी होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा। यहां इसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे रह जाएगी।

इससे पहले बुधवार को तेज हवा और बारिश से ओडिशा और बंगाल के सैकड़ों तटीय गांवों में पानी भर गया और लाखों घर उजड़ गए। बंगाल में तीन और ओडिशा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिर्फ बंगाल में ही एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। 

बिहार में तूफान का विशेष प्रभाव दो दिन यानी 27 से 28 मई तक रहेगा। इस दौरान राज्य में 40 किलोमीटर प्रति प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

चक्रवात यास ओडिशा के बालासोर के पास तट से सुबह नौ बजे टकराया। इस दौरान तूफान से प्रेरित हवा की रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटे थी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि यह प्रचंड चक्रवाती तूफान था। उस समय तूफान  की (बंगाल की खाड़ी में तट के पास जल की) स्पीड 10 किमी प्रतिघंटे थी। बुधवार शाम सात बजे तक यह झारखंड में प्रवेश कर चुका था, जहां इसकी गति काफी धीमी हो गई है। 

बिहार में यहां पड़ेगा असर
उत्तर पश्चिम:
 अगले दो दिनों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार
उत्तर मध्य : अगले दो दिनों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने के आसार
उत्तर पूर्व: अधिकांश स्थानों पर अगले तीन दिन गरज के साथ बारिश
दक्षिण पश्चिम: गुरुवार को एक या दो स्थानों पर भारी बारिश, तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी
दक्षिण मध्य: गुरुवार को एक या दो स्थानों पर भारी बारिश, तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी
दक्षिण पूर्व: शुक्रवार-शनिवार को एक या दो स्थानों पर भारी बारिश , तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार

उत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
यास तूफान के असर से उत्तर बिहार के जिलों का मौसम बदल गया। बुधवार सुबह से ही उत्तर बिहार के जिलों में काले बादल छाये रहे। हल्की से तेज हवा के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश या तेज हवा से अब तक कही से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आपदा सहित कई विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है। मुजफ्फरपुर में बुधवार की शाम हल्की से मध्यम बारिश हुई।