मोदी सरकार में नंबर दो अमित शाह के निजी सचिव नियुक्त हुए बिहार कैडर 2009 बैच के आईएएस साकेत कुमार

बिहार कैडर 2009 बैच के आईएएस साकेत कुमार की वजह से बिहार इनदिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल साकेत कुमार बिहार के मधुबनी से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया हैं। ये बिहार के प्रतिभावान छात्रों के लिए सम्मान की बात हैं।

मोदी सरकार में नंबर दो अमित शाह के निजी सचिव नियुक्त हुए बिहार कैडर 2009 बैच के आईएएस साकेत कुमार
Bihar Cadre IAS saket kumar (File Image)

बिहार के प्रतिभावान छात्रों के लिए आज सम्मान की बात हैं। दरअसल बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2009 बैच अधिकारी साकेत कुमार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का निजी सचिव (PS) बनाया गया है। ये सभी जानते हैं कि मोदी सरकार में अमित शाह का ओहदा नंबर दो की हैं। साकेत मूलरूप से बिहार के मधुबनी के रहनेवाले हैं। साकेत 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैैं। हाल तक वह पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के पूर्व वह भवन निर्माण विभाग में अपर सचिव के रूप में तैनात थे। 

साकेत कुमार के पिता सतीश कुमार मिश्रा मधुबनी के एक कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैैं। साकेत ने अपनी स्कूल की पढ़ाई डॉनबास्को मधुबनी व मॉडल स्कूल दिल्ली से की है। स्नातक व पीजी की पढ़ाई दिल्ली के हिंदू कॉलेज से की है। दूसरे प्रयास में उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग को क्लियर किया। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उनका 13 वां स्थान था।

उस साल संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिहार से सफल परीक्षार्थियों में सबसे अव्वल थे वह। दूसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करनेवाले साकेत कुमार की पहली पोस्टिंग वैशाली में बतौर एसडीओ हुई थी। उसके बाद समस्तीपुर में डीडीसी नियुक्त किये गये. साकेत कुमार बांका और खगड़िया में जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।  इन जगहों पर उनके तेजी से काम करने का प्रशंसा होती रही है।