बिहार जा सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह, जानिये किन वजहों से दोनों का हो रहा आगमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं. दोनों अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने बिहार आएंगे. भाजपा ने इसकी तैयारी तेज कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने बिहार आने वाले हैं. अप्रैल से लेकर मई व जून के बीच दोनों के आगमन को लेकर अब तैयारी तेज कर दी जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह का आगमन अप्रैल महीने में ही होगा, वो 23 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा भवन शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत...
बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा भवन शताब्दी समारोह का समापन मई-जून में होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी ने प्रधानमंत्री से पटना आने की इच्छा जाहिर की है. विधानसभा भवन शताब्दी समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया था. समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए थे.
गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा...
उधर गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भी भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. गृह मंत्री 23 अप्रैल को भोजपुर के समारोह में शिरकत करेंगे. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार देशभर भर में स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की जन्मस्थली पर आयोजन की तैयारी कर रही है. 23 अप्रैल को भोजपुर (आरा) के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली पर भी भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शरीक होंगे.
अमित शाह के आगमन पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष:
अमित शाह के आगमन की जानकारी पहले ही बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल दे चुके हैं. उन्होंने गृह मंत्री के आगमन को गैर राजनीतिक कार्यक्रम बताया है. दरअसल, भाजपा स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की जन्मस्थली पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. आजादी की लड़ाई में बिहार के बाबू वीर कुंवर सिंह की भूमिका अहम रही है. इस समारोह को यादगार बनाने की तैयारी है.
Comments (0)