प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पार्टी अध्यक्ष भारत-चीन मसले पर करेंगे चर्चा,AAP, RJD और AIMIM  को न्योता नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वर्चुअल मीटिंग आज शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।  बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी आमंत्रित दलों के अध्यक्षों से गुरुवार शाम बात की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पार्टी अध्यक्ष भारत-चीन मसले पर करेंगे चर्चा,AAP, RJD और AIMIM  को न्योता नहीं
Pic of PM Narendra Modi During Video Conference
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पार्टी अध्यक्ष भारत-चीन मसले पर करेंगे चर्चा,AAP, RJD और AIMIM  को न्योता नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वर्चुअल मीटिंग आज शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।  बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी आमंत्रित दलों के अध्यक्षों से गुरुवार शाम बात की थी।

बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड मुक्ति मोर्टा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, तेलगु दशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे।  सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय जनता के साथ असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को अभी तक आमंत्रित नहीं किया गया है।

बैठक में शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होंगे।

बैठक में, सीपीआइ-एम के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ध्यक्ष शरद पवार, YSR कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, जनता दल यूनाइइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और DMK के अध्यक्ष एमके स्टालिन सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे।