प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किया स्वागत,एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक हो रहा है 22 किलोमीटर लंबा रोड शो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन, वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट समेत अन्य 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप को गले लगाकर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किया स्वागत,एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक हो रहा है 22 किलोमीटर लंबा रोड शो
GFX of Prime Minister Narendra Modi Welcome To US President Donald Trump
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किया स्वागत,एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक हो रहा है 22 किलोमीटर लंबा रोड शो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन, वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट समेत अन्य 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप को गले लगाकर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की पत्नी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी 12 सदस्यों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया। अब अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा तक 22 किलोमीटर लंबा रोड शो हो रहा है। मोटेरा में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम होने जा रहा है, जहां पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंग्र मोदी एक साथ हजारों लोगों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले रविवार को ट्वीट कर कहा था कि भारत, अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत को उत्सुक है, “वह कल हमारे साथ होंगे, अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत के साथ!” यह सम्मान की बात है। 
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे पर निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। वहां लाखों लोग होंगे। यह एक लंबी यात्रा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात बहुत अच्छी होती है। वह मेरे दोस्त हैं।''

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''मैं काफी समय से इस यात्रा के लिए प्रतिबद्ध था। मैं इसे लेकर उत्सुक हूं। मैंने सुना है कि यह एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है...ये भारत में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। ये बात प्रधानमंत्री ने मुझे बताई। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है। मैं एक रात के लिए वहां जा रहा हूं।''