Corona Update : दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण,राम मनोहर लोहिया अस्पाताल के डीन डॉक्टर राजीव सूद भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव,घर में ही हुए क्वारंटाइन
देश के राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशों की तरह ही दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों के इलाज के लिए नोडल हॉस्पिटल के तौर पर चिह्नित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन डॉक्टर राजीव सूद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह फिलहाल घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। राजीव सूद मेडिकल कॉलेज के डीन और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड हैं।
देश के राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशों की तरह ही दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 508 नए मामले सामने सामने आए हैं। इसके साथ दिल्ली में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 13,418 हो गई है।
दिल्ली में अब संक्रमितों के इलाज के लिए नोडल हॉस्पिटल के तौर पर चिह्नित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन डॉक्टर राजीव सूद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह फिलहाल घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। राजीव सूद मेडिकल कॉलेज के डीन और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड हैं।
बताया जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट शनिवार रात को मिली। उसके बाद उन्हें घर में क्वारंटाइन किया गया। राजीव सूद फिलहाल हल्के बुखार से पीड़ित हैं। सूद से संपर्क में आने वाले उनके परिवार के लोगों का भी कोविड-19 का टेस्ट कराया जाएगा। इसके अलावा उनसे संपर्क में आने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है। अस्पताल के डॉक्टर कैंटीन में काम करने वाले कुल 14 लोग इससे पहले कोरोना संक्रमित मिले थे।
दरअसल,दिल्लील के कई बड़े अस्प तालों के मेडिकल स्टा फ पहले ही कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके हैं। इनमें अस्पतालों में काम करने वाले हेल्थ स्टॉफ, डॉक्टर और दिल्ली पुलिस के कर्मी भी शामिल हैं। दिल्ली के प्रसिद्ध पल्मोनोलॉजिस्ट (फेफड़ों से जुड़े रोगों के विशेषज्ञ) और एम्स मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. जितेंद्र नाथ पांडे का शनिवार को निधन हो गया। 79 वर्षीय डॉ. पांडे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी इसी सप्ताह मिली थी।
अख्ल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि डॉ. पांडे और उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण थे। ये दोनों मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले। उसके बाद इन दोनों ने अपने घर में ही रुकने का फैसला लिया था। डॉ पांडे की पत्नी को शनिवार को एम्स में भर्ती किया गया था।
ज्ञात हो कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जबकि कोरोना संक्रमण के 591 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी थी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 12910 मामले मिले हैं। इनमें से 6412 एक्टिव केस हैं।
Comments (0)