बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज होगी बातचीत

रूस-यूक्रेन न्यूज़ Live Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज पांचवां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.

बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज होगी बातचीत

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज पांचवां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. 

बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत तय है. भारतीय समय के अनुसार, दोनों देशों के बीच मीटिंग 3.30 बजे होगी.

जर्मनी ने पुरानी नीति में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए यूक्रेन की सैन्य मदद का फैसला किया:

जर्मनी ने दुनिया को स्तब्ध करते हुए, यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने का फैसला किया है. इसके साथ ही उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र में हथियार का निर्यात नहीं करने की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से चली आ रही अपनी विदेश नीति में ऐतिहासिक बदलाव का संकेत दिया है.

कीव में हटाया गया वीकेंड कर्फ्यू:

यूक्रेन की राजधानी कीव में लगा वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया है. इसके अलावा वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करने का काम किया है. यूक्रेन की सरकार की ओर से कहा गया है कि छात्र यहां से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर जाएं. यहां दोबारा कर्फ्यू लगाया जा सकता है.