भारत में कोरोना वायरस के अब तक 28 मामले,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी जानकारी,अस्पतालों से आइसोलेशन वार्ड विकसित करने का किया अनुरोध

दुनिया के कई देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक कुल 28 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से तीन मरीज ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करने बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अस्पतालों को सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा गया है।

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 28 मामले,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी जानकारी,अस्पतालों से आइसोलेशन वार्ड विकसित करने का किया अनुरोध
Pic of Union Health Minister Dr. Harshvardhan and Delhi Health Minister Satyendra Jain
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 28 मामले,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी जानकारी,अस्पतालों से आइसोलेशन वार्ड विकसित करने का किया अनुरोध

दुनिया के कई देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक कुल 28 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से तीन मरीज ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करने बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अस्पतालों को सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा गया है।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए जांच की जाएगी। इसे लेकर पहले ही 15 लैब बनाए थे। अब 19 और लैब बना दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'हमने दिल्ली में सभी अस्पतालों से अच्छी गुणवत्ता वाले आइसोलेशन वार्ड विकसित करने का अनुरोध किया है।'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगरा में कोरोना वायरस के छह मामले सामने आए, मरीज दिल्ली के उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं,जो इस संक्रामक रोग की जांच में पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने जानकारी दी कि 14 इतालवी नागरिक,जयपुर में इतालवी नागरिकों के संपर्क में आया,एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

आपको बताते चलें कि चीन में पहले से हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस ने अब दूसरे देशों में पैठ बनानी शुरू कर दी है। अब तक कोरोना वायरस से 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है। हाल ही में दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 500 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस ने ईरान को भी अपने चपेट में ले लिया है।

ईरान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत हो गई है। वहां इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। चीन के बाद ईरान दूसरा देश है,जहां पर कोरोना वायरस से इतनी ज्यादा मौते हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने बताया कि इससे संक्रमण के 385 और नए मामले सामने आए हैं। ईरान में इस बीमारी से संक्रमण के मामलों की संख्या 978 पहुंच गई है।