सपा कर रही ईवीएम की चौकीदारी, दूरबीन से निगरानी, 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट...

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग, राजनीतिक दल, उम्‍मीदवार और कार्यकर्ता अब 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच सपा के कुछ उम्‍मीदवारों को ईवीएम की सुरक्षा की चिंता सता रही है। ऐसे ही मेरठ की हस्तिनापुर सीट से उम्‍मीदवार योगेश वर्मा हैं जो दो दिन से दूरबीन से ईवीएम की निगरानी में जुटे हैं। यहीं नहीं उन्‍होंने अपने कार्यकर्ताओं की 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगा दी है।

सपा कर रही ईवीएम की चौकीदारी, दूरबीन से निगरानी, 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट...

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग, राजनीतिक दल, उम्‍मीदवार और कार्यकर्ता अब 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच सपा के कुछ उम्‍मीदवारों को ईवीएम की सुरक्षा की चिंता सता रही है। ऐसे ही मेरठ की हस्तिनापुर सीट से उम्‍मीदवार योगेश वर्मा हैं जो दो दिन से दूरबीन से ईवीएम की निगरानी में जुटे हैं। यहीं नहीं उन्‍होंने अपने कार्यकर्ताओं की 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगा दी है। 

सपा उम्‍मीदवार योगेश वर्मा का कहना है कि जहां ईवीएम रखी गई हैं, वहां की निगरानी वह दूरबीन से कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा-हम दूरबीन से देख रहे हैं कि वहां किसी भी तरह की कोई गतिविधि तो नहीं हो रही। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं। हमने हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं। इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है। 

एग्जिट पोल में सत्‍ता से दूर दिख रही सपा 
कल सातवें चरण का मतदान खत्‍म होते ही आए अलग-अलग एग्जिट पोल में सपा को सत्‍ता से काफी दूर दिखाया गया है। जबकि भाजपा की धूमधाम से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में वापस दिखाई जा रही है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि 10 मार्च को यूपी में सपा की ही सरकार बनेगी। उधर, भाजपा लगातार जीत के दावों के साथ समाजवादी पार्टी पर तंज कस रही है। मंगलवार को हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-'समाजवादी पार्टी नई हवा, नई सपा की बात करते थे लेकिन हमने एक के बाद दूसरे उदाहरण से दिखाया कि वही हवा है, वही सपा है। मैं अब भी कह रहा हूं कि वही हवा है वही सपा है, 10 तारीख को अखिलेश कहेंगे EVM बहुत बेवफा है।'

क्‍या कह रहे हैं एग्जिट पोल 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तमाम टीवी चैनलों की ओर से एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए हैं। इन एग्जिट पोल्स में यूपी में भाजपा के रिपीट होने की भविष्यवाणी की गई है। यदि ये सही साबित होते हैं तो 30 सालों के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। इंडिया टुडे-माय एक्सिस के सर्वे में भाजपा को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा टाइम्स नाउ, रिपब्लिक पी. मार्क के सर्वे में भी भाजपा को ही जीत मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है।