भारतीय स्टेट बैंक ने लॉन्च किया EMI डेबिट कार्ड, करोड़ों खाताधारक कर सकेंगे इजी शॉपिंग

भारतीय स्टेट बैंक अब अपने डेबिट कार्ड पर ईएमआई  का ऑप्शन लेकर आया है। बैंक के इस फैसले से अब एसबीआई के ग्राहकों के लिए शॉपिंग करना और भी आसान हो जाएगा। बैंक अपनी ऑफर के साथ ग्राहको को 6 से 18 महीने की ईएमआई की ऑप्शन दे रहा है और इसके लिए ग्राहकों को कोई डॉक्यूमेंट्स भी नहीं देने होंगे।

भारतीय स्टेट बैंक ने लॉन्च किया EMI डेबिट कार्ड, करोड़ों खाताधारक कर सकेंगे इजी शॉपिंग
Pic Name of State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक ने लॉन्च किया EMI डेबिट कार्ड, करोड़ों खाताधारक कर सकेंगे इजी शॉपिंग

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। स्टेट बैंक अब अपने डेबिट कार्ड पर ईएमआई  का ऑप्शन लेकर आया है। बैंक के इस फैसले से अब एसबीआई के ग्राहकों के लिए शॉपिंग करना और भी आसान हो जाएगा। बैंक अपनी ऑफर के साथ ग्राहको को 6 से 18 महीने की ईएमआई की ऑप्शन दे रहा है और इसके लिए ग्राहकों को कोई डॉक्यूमेंट्स भी नहीं देने होंगे।

आपको बताते चलें कि सबसे बड़े सरकारी बैंक में 1 अक्टूबर से कई बदलाव हो गए हैं,जिनका असर बैंक के सभी 32 करोड़ खाताधारकों पर पड़ रहा है। एसबीआई की तरफ से सर्विस चार्ज के अलावा मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाली पेनाल्टी में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा भी बैंक ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए एनइएफटी और आरटीजीएस ट्रांजेक्शन सस्ता किया है।

आपका खाता अगर मेट्रो सिटी और शहरी इलाके की ब्रांच में है तो 30 सितंबर तक आपको खाते में एवरेज मंथली बैलेंस क्रमश: 5,000 रुपये और 3,000 रुपये रखना होता था। लेकिन 1 अक्टूबर से मेट्रो सिटी की ब्रांच और शहरी इलाके की ब्रांच दोनों में ही एएमबी घटकर 3000 रुपये रह गया है।