राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिक रही है हवा,ऑक्सीजन बार में आप भी आइए,299 रुपए चुकाइए और 15 मिनट की शुद्ध हवा लीजिए!

ऑक्सी प्योर बार के संचालक बोनी इरिंग्म ने कहा, 'हमारे पास सात तरीके की अरोमा हैं। इनमें लेमनग्रास, ऑरेंज, दालचीनी, स्पीयरमिंट, पुदीना, नीलगिरी और लैवेंडर शामिल हैं। लोग अपनी-अपनी पसंद के अरोमा वाले ऑक्सीजन सिलेक्ट कर रहे हैं। यहां 15 मिनट के ऑक्सीजन की कीमत 299 रुपए है। 499 रुपए में भी अरोमा दे रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिक रही है हवा,ऑक्सीजन बार में आप भी आइए,299 रुपए चुकाइए और 15 मिनट की शुद्ध हवा लीजिए!
Pic of Oxy Bar In Saket, Delhi
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिक रही है हवा,ऑक्सीजन बार में आप भी आइए,299 रुपए चुकाइए और 15 मिनट की शुद्ध हवा लीजिए!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिक रही है हवा,ऑक्सीजन बार में आप भी आइए,299 रुपए चुकाइए और 15 मिनट की शुद्ध हवा लीजिए!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिक रही है हवा,ऑक्सीजन बार में आप भी आइए,299 रुपए चुकाइए और 15 मिनट की शुद्ध हवा लीजिए!

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब हवा भी बिकने लगी है। शहर के साकेत में  स्थित ' ऑक्सी प्योर बार' अपने ग्राहकों को शुद्ध हवा बेच रहा है। यदि आप भी शुद्ध हवा लेना चाहते हैं, तो यहां 15 मिनट शुद्ध हवा लेने के लिए आपको 299 रुपए चुकाने होंगे। ऑक्सी प्योर अपने ग्राहकों को ऑक्सीजन सात अलग-अलग तरह के फ्लेवर में दे रहा है। यह बार अपने यहां आने वाले ग्राहकों को पोर्टेबल ऑक्सीजन केन देता है, जिसे ग्राहक आसानी से उठा सकते हैं।

दरअसल, ' ऑक्सी प्योर बार' वातावरण के दबाव को नियंत्रित कर ग्राहकों को शुद्ध ऑक्सीनजन देता है। ग्राहकों को एक ट्यूब दी जाती है जिसके जरिए वे फ्लेवर्ड ऑक्सीकजन में सांस लेते हैं। एक आदमी दिन में एक ही बार इस तरह ऑक्सीैजन ले सकता हैं।

ऑक्सी प्योर बार के संचालक बोनी इरिंग्म ने कहा, 'हमारे पास सात तरीके की अरोमा हैं। इनमें लेमनग्रास, ऑरेंज, दालचीनी, स्पीयरमिंट, पुदीना, नीलगिरी और लैवेंडर शामिल हैं। लोग अपनी-अपनी पसंद के अरोमा वाले ऑक्सीजन सिलेक्ट कर रहे हैं। यहां 15 मिनट के ऑक्सीजन की कीमत 299 रुपए है। 499 रुपए में भी अरोमा दे रहे हैं। हम यहां आने वाले लोगों को पहले पूरी तरीके से इस ऑक्सी प्योर के बारे में बताते हैं। अगर किसी को अस्थमा या ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारी है तो उन लोगों को हम मना कर देते हैं। ऑक्सी बार में पूरी एहतियात बरती जाती है।'

बोनी इरिंग्म ने बताया कि यह कॉन्सेप्ट विदेशों में देखा था और जिस तरीके से दिल्ली की आबो-हवा लगातार जहरीली होती जा रही है उसे देखते हुए हमने दिल्ली में ऑक्सी प्योर बार खोला है। उन्होंने बताया कि इन दिनों प्योर बार को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

भारत में ये कॉन्सेबप्टउ नया जरूर है, लेकिन विदेशों में कई जगह यह काफी मशहूर है। इससे खतरनाक और संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीउरिया से छुटकारा मिलता है। दावा है कि इस ऑक्सीहजन से शरीर को काफी फायदा पहुंचता है और इम्यूसन सिस्ट म मजबूत होता है। साथ ही खून में मिले जहरीले तत्वोंो का खात्माा भी होता है और डिप्रेशन से लड़ने में मदद मिलती है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 500 पार पहुंच गया है।  दिल्ली  की हवा में प्रदूषण का जहर इस तरह घुल चुका है कि वह गंभीर स्थिति को पार कर इमरजेंस स्तार तक पहुंच गया है। पिछले 15 दिनों से दिल्लीम-एनसीआर चारों में ओर से प्रदूषण की धुंध में फैली हुई है।

पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में जलती पराली ने यहां के लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। दिल्लीज पूरी तरह से गैस चैंबर में तब्दीबल हो गई है। लिहाजा, वायु प्रदूषण से जूझ रही दिल्लीै में अब एक अनोखा और नया कॉन्सेसप्टम आया है।