भाजपा से निष्कासित हुए उन्नाव कांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर
उन्नाव कांड के मुख्य आरोपी व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया है। तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सड़क हादसे की जांच सात दिन के भीतर करने का आदेश दिया है।
उन्नाव कांड पर दो बड़ी घटनाएं घटी है। एक तो उन्नाव कांड के मुख्य आरोपी व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया है। तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सड़क हादसे की जांच सात दिन के भीतर करने का आदेश दिया है।
वहीँ अदालत ने इस कांड से जुड़े सभी पांच मामलों को उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये अंतरिम मुआवजे के तौर पर देने का निर्देश देने के साथ-साथ पीड़िता और वकील के परिवार को तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की सुरक्षा देने का भी आदेश दिया गया है।
इतना ही नहीं अदालत ने कहा कि यदि पीड़िता और वकील के परिजन चाहें तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है।
Comments (0)