वेस्‍ट यूपी की 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, बूथों पर पहला वोटर बनने की होड़; UP election

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया हैै बूथों पर सुबह-सुबह ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी है। कई बूथों पर सबसे पहले वोट देकर पहला वोटर बनने की होड़ भी दिख रही है।

वेस्‍ट यूपी की 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, बूथों पर पहला वोटर बनने की होड़; UP election

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया हैै बूथों पर सुबह-सुबह ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी है। कई बूथों पर सबसे पहले वोट देकर पहला वोटर बनने की होड़ भी दिख रही है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे के बाद भी जो लोग मतदान केन्द्रों में लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। यह जानकारी बुधवार की शाम यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने प्रेसवार्ता में दी। आयोग ने सुरक्षा बंदोबस्त करने के लिए 796 कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात किए हैं। वर्ष 2017 में इन सीटों पर 64.2 फीसदी मतदान हुआ था।

दूसरी ओर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए 800 कंपनी अर्धसैनिक बलों में से बूथ ड्यूटी के लिए 724 कंपनी, 15 स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए पांच कंपनी लगाई गई है। इसी तरह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 66 कंपनी तैनात की गई है। इसमें से थानों पर क्यूआरटी के लिए 26.78 कंपनी, अन्तर्राज्यीय बैरियर ड्रयूटी के लिए 20.5 कम्पनी, 9.67 कंपनी उड़नदस्तों के साथ, 9.67 कम्पनी स्टैटिक स्क्वायड टीम के साथ लगायी गयी हैं। 9464 दरोगा, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी तैनात रहेंगे। 27 कम्पनी पीएसी भी होगी।

आयोग ने गोण्डा के डीएम को हटाया

चुनाव आयोग ने गोण्डा के डीएम मार्कंडेय शाही को हटा दिया है। उनकी जगह डॉ. उज्ज्वल कुमार को गोण्डा का नया डीएम बनाया गया है। माना जा रहा है कि आयोग ने यह कार्रवाई सपा की शिकायत पर की है।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से गोण्डा के डीएम भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की थी।

इन मंत्रियों की परीक्षा

● श्रीकांत शर्मा (मथुरा), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), सुरेश राणा (थाना भवन),कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), संदीप सिंह (अतरौली), चौधरी लक्ष्मीनारायण(छाता), अनिल शर्मा (शिकारपुर), जी एस धर्मेश (आगरा कैंट) और दिनेश खटीक (हस्तिनापुर)