क्यों लालू यादव समेत कई नेताओं के सुरक्षा में हुई कटौती ?

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बिहार के सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्र, यूपी के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा व विधायक संगीत सोम समेत कई नेताओं और विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है।

क्यों लालू यादव समेत कई नेताओं के सुरक्षा में हुई कटौती ?

केंद्र सरकार ने सुरक्षा की समीक्षा करके लालू यादव समेत कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है। गृह मंत्रालय ने नेताओं को मिली सुरक्षा को वापस लेने का आदेश जारी किया है।

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बिहार के सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्र, यूपी के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा व विधायक संगीत सोम समेत कई नेताओं और विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में कटौती की है। वहीं बिहार के जमुई से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवानों को वापस बुला लिया गया है। चिराग की सुरक्षा श्रेणी में कटौती करते हुए अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। 

बताते चलें  कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की सिफारिश पर हर साल विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की समीक्षा करता है। जिसके बाद खतरे के स्तर को देखते हुए विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों को विभिन्न स्तर की सुरक्षा दी जाती है।