योग गुरु बाबा रामदेव ने भी मानी मंदी की बात, कहा-देश आर्थिक चुनौतियों कर रहा सामना!
आर्थिक संकट की बात कबूल करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि यह सच है कि देश में आर्थिक संकट है और पूरी दुनिया इसका सामना कर रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों के इस दौर में जरूरी है कि देश में राजनीतिक स्थिरता हो और लोग प्रदेशों में भी मजबूत सरकार के लिए वोट करें।
योग गुरु बाबा रामदेव ने भी माना कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। आर्थिक संकट की बात कबूल करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि यह सच है कि देश में आर्थिक संकट है और पूरी दुनिया इसका सामना कर रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों के इस दौर में जरूरी है कि देश में राजनीतिक स्थिरता हो और लोग प्रदेशों में भी मजबूत सरकार के लिए वोट करें।
पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर भी लेते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसे लोग जो देश के बारे में सोचने वाले हों, उन्हें सत्ता मिले। जिन्होंने बड़े-बड़े घोटाले किए हों, देश को तबाह किए हों, उन्हें सत्ता से बाहर रखना ही देशहित में होगा।
नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन में बाबा रामदेव ने कहा कि पिछले पांच साल में एक बड़े घोटाले सामने नहीं आए। पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी है, ऐसे में भारत पर ज्यादा संकट नहीं आए इसके लिए ताकतवर लोगों की जरूरत है, वो ताकत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में दिखती है।
दरअसल,देश की अर्थव्यवस्था में मंदी की चर्चा आम है। पिछले कुछ महीनों में अर्थव्यवस्था से जुडे ऐसे कई आंकड़े आए हैं, जिससे इस चर्चा को बल मिला है। इनमें विकास दर में कमी, ऑटो सहित कई कंपनियों की बिक्री में गिरावट, शेयर बाजार में कमजोरी और कुछ कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी प्रमुख हैं।
Comments (0)