जानिए, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के लोगों की आखिर क्या है राय?

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसके पक्ष में आएगा यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष को लोग देश में अमन-चैन की बात कर रहे हैं। दोनों पक्ष देश में शांति और भाईचारा बनाए पखने की बात कर रहे हैं।

जानिए, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के लोगों की आखिर क्या है राय?
GFX of Supreme Court and Rammandir
जानिए, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के लोगों की आखिर क्या है राय?

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट का फैसला नवंबर में आ सकता है। फैसला किसके पक्ष में आएगा यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष को लोग देश में अमन-चैन की बात कर रहे हैं। दोनों पक्ष देश में शांति और भाईचारा बनाए पखने की बात कर रहे हैं।

मुस्लिम पक्षकारों ने कहा कि यदि मुस्लिमों के पक्ष में कोर्ट का फैसला आ भी जाता है,तो भी उनकी मस्जिद बनाने की अभी कोई तैयारी नहीं है। मामले के मुद्दई हाजी महबूब का कहना है कि अगर वे अगर केस जीत जाते हैं,तो उस जमीन को घेरकर सिर्फ छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि अमन चैन के लिए वहां अब मस्जिद की बुनियाद नहीं पड़नी चाहिए।

उधर, विश्व हिन्दू परिषद की कार्यशाला में मंदिर के लिए तैयार शिलाओं को देखने के लिए भीड़ लगातार बढ़ रही है। वीएचपी का कहना है कि इस समय रोजाना 1000 के करीब लोग यहां आ रहे हैं। बीएचपी पदाधिकारियों ने भी कहा कि वे अब ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे देश में अमन-चैन बिगड़े। वो देश में अमन और शांति चाहते हैं। एक अखबार के संवाददाता से विशेष बातचीत में दोनों पक्ष के लोगों ने यह बातें कही।