अब्दुल्ला करदाश बना ISIS का नया सरगना, बगदादी की मौत के बनाया गया उत्तराधिकारी, सद्दाम की सेना में था अधिकारी
करदाश को पूर्व सरगना अबु बकर अल-बगदादी के अमेरिकी कार्रवाई में मारे जाने के बाद उत्तराधिकारी बनाया गया। वह इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना में अधिकारी रह चुका है। करदाश को प्रोफेसर के रूप में जाना जाता है। वह पहले से ही आईएस के रोज के कामकाज को नियंत्रित करता था।
अब्दुल्ला करदाश को आईएसआईएस आतंकी संगठन का नया सरगना बनाया गया है। करदाश को पूर्व सरगना अबु बकर अल-बगदादी के अमेरिकी कार्रवाई में मारे जाने के बाद उत्तराधिकारी बनाया गया। वह इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना में अधिकारी रह चुका है। करदाश को प्रोफेसर के रूप में जाना जाता है। वह पहले से ही आईएस के रोज के कामकाज को नियंत्रित करता था।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अब्दुल्ला करदाश अब आईएस का नया सरगना होगा। बगदादी के हवाई हमले में घायल होने के बाद अगस्त में करदाश को उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था। बगदादी उस दौरान डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था। बीमारी की वजह से बगदादी कामकाज में हिस्सा नहीं ले रहा था।
अब्दुल्ला करदाश को बगदादी का बेहद करीबी माना जाता है और दोनों 2003 में अलकायदा से संबंध होने के आरोप में इराक में बसरा स्थित जेल में एक साथ रहे थे। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना से घिरने के बाद अबु बकर अल-बगदादी ने खुद को ही उड़ा लिया था। बगदादी को 2014 में एक मस्जिद में देखा गया था। तब भाषण देते हुए उसने खुद को इराक और सीरिया का खलीफा घोषित किया था।
Comments (0)