दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आज से शुरु हो रही है आवेदन प्रक्रिया
देश के प्रमुख विश्वविद्यालय में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।
देश के प्रमुख विश्वविद्यालय में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर शुरू की जाएगी। अगर आप भी दाखिला लेना चाहते हैं, तो दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे आवेदन प्रक्रिया, कॉलेजों की जानकारी, किस कॉलेज में कैसे होगा दाखिला, कौन-कौन से हैं कोर्स आदि की जानकारी आपके लिए जरूरी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक (अंडर ग्रेजुएट), परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएट), एम.फिल और पीएचडी के लिए सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन पूरा करना होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई यानी आज से शुरू हो रही है, जबकि परास्नातक, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एमफिल और पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया3 जून से शुरू होगें।
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों और अभिभावकों के लिए दाखिला संबंधी जानकारी के लिए नार्थ कैंपस के कांफ्रेंस सेंटर में हेल्पडेस्क लगाया जाएगा। इसके अलाव कॉलेजों से भी इस दाखिले के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आपको बताते चलें कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा हर साल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति भी दिया जाता है।
दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज ये हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं, तो इन दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना नहीं भूलें।
1. पासपोर्ट साइज फोटो। फोटो का आकार 2 इंच x 2 इंच (5 mm x 5 mm)
2. आवेदक के स्कैन किए गए हस्ताक्षर
3. कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट/मार्कशीट की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी, जन्मतिथि के लिए
4. कक्षा 12वीं के परिणाम की मार्क्स शीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी। यदि बोर्ड द्वारा मार्क शीट जारी नहीं की गई है, तो संबंधित बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्क शीट को प्रिंट करके स्वप्रमाणित करके भी अपलोड कर सकते हैं।
5. उम्मीदवारों के लिए यदि लागू हो तो एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी/ केएम/ सीडब्ल्यू प्रमाण सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी।
6. यदि लागू हो तो आय प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति प्रमाण पत्र।
7. यदि लागू हो तो पिछले तीन वर्षों के लिए स्पोर्ट सर्टिफिकेट /ECA की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी।
8. यदि लागू हो तो एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी सर्टिफिकेट (एस) की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी।
9. EWS का प्रमाण पत्र
ओपन डेज का आयोजन
दिल्ली विश्वविद्यालय हर साल की तरह इस साल भी ओपन डेज आयोजित करने जा रहा है। इस बार 31 मई, 3 जून और 8 जून को प्रातः 10.00 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक कॉन्फ्रेंस सेटर, नॉर्थ कैंपस में ओपन डे सेशन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा4, 6, 7 और 10 जून को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कमला नेहरू कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज,जाकिर हुसैन कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजन किया जाएगा।
देर से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले वर्ष आवेदन की प्रकिया 15 मई को ही शुरू हो गई थी। परंतु इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया में काफी देर कर दी है। साल 2018 में सीबीएससी रिजल्ट की घोषणा से पहले ही दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस साल सीबीएससी 12वीं बोर्ड के नतीजे 2 मई को घोषित हुए थे।
Comments (0)