Corona Update : लॉकडाउन के बीच दिल्लीवासियों को बड़ी राहत,प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन को मिली छूट, बुक स्टोर और पंखे की दुकानें भी खुलेंगी

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लाखों लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्लीवासी अब प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और वॉटर प्यूरीफायर की मरम्मत करने वालों को अपने घर बुला सकेंगे। मार्केट में किताब-स्टेशनरी और इलेक्ट्रिक पंखे की दुकान भी खुल सकेंगी।

Corona Update : लॉकडाउन के बीच दिल्लीवासियों को बड़ी राहत,प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन को मिली छूट, बुक स्टोर और पंखे की दुकानें भी खुलेंगी
GFX of Air Cooler and Closed Market
Corona Update : लॉकडाउन के बीच दिल्लीवासियों को बड़ी राहत,प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन को मिली छूट, बुक स्टोर और पंखे की दुकानें भी खुलेंगी

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लाखों लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्लीवासी अब प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और वॉटर प्यूरीफायर की मरम्मत करने वालों को अपने घर बुला सकेंगे। मार्केट में किताब-स्टेशनरी और इलेक्ट्रिक पंखे की दुकान भी खुल सकेंगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए राहत का दायरा कुछ और बढ़ाया है।


दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि वेटनरी हॉस्पिटल, क्लीनिक, पैथ लैब, वैक्सीन तथा मेडिसिन की बिक्री और आपूर्ति से संबंधित दुकानों को खोलने की भी छूट रहेगी। साथ ही राज्य के बाहर मेडिकल और वेटनरी से जुड़े व्यक्तियों, वैज्ञानिक, नर्स,पैरा मेडिकल स्टाफ और लैब टेक्नीशियन सहित एंबुलेंस को कही भी आने-जाने की छूट रहेगी।

दिल्ली सरकार द्वारा दिव्यांगों,बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और मानसिक रोगियों के लिए होम चलाने वाले संगठनों को भी छूट दी गई है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों और एजेंसियों को लॉकडाउन को लेकर पिछले आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली सरकार के आदेश में यह भी कहा गया है कि दुकान खोलने और सामान बेचने के दौरान लॉकडाउन के नियमों का भी पूरा तरह से पालन करना होगा। शारीरिक दूरी के नियम मानने होंगे। दुकान पर सिर्फ 5 फीसदी कर्मचारी ही काम कर सकेंगे। सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसमें खरीदार और दुकानदार दोनों शामिल हैं।