दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरा किया एक और वादा, पानी और बिजली के बाद अब वाईफाई सेवा भी फ्री
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानीवासियों को एक और तोहफा दिया है। मुफ्त बिजली और पानी के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को फ्री वाई-फाई देने का वादा पूरा किया है। उन्होंने घोषणा की है कि दिल्ली में कुल 11 हजार जगहों पर हॉट स्पॉट लगाया जाएगा, जिससे दिल्लीवासी हर महीने 15 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह फ्री होगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। तमाम राजनीतिक दल जनता में लुभाने में जुट गए हैं। इसी बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानीवासियों को एक और तोहफा दिया है। मुफ्त बिजली और पानी के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को फ्री वाई-फाई देने का वादा पूरा किया है। उन्होंने घोषणा की है कि दिल्ली में कुल 11 हजार जगहों पर हॉट स्पॉट लगाया जाएगा, जिससे दिल्लीवासी हर महीने 15 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह फ्री होगी।
दिल्ली सरकार की योजना के अनुसार दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में करीब 100 हॉटस्पॉट लगेंगे। इसके लिए राउटर्स सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे। जैसे मोहल्ला क्लिनिक, पार्क, मार्केट या बिल्डिंग के पास। इनके अलावा बस अड्डों पर भी चार हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
केजरीवाल सरकार इसके अलावा जनता की मांग को देखते हुए अब 1 लाख 40 हजार कैमरे और लगाएगी। इससे पहले सरकार ने 1 लाख 40 हज़ार कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। लेकिन अब इसमें इजाफा कर के इसकी संख्या 2 लाख 80 हजार कर दी गयी है। सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार कैमरे लगाए जाएंगे। हॉटस्पाट और कैमरे की प्रक्रिया अगले 3 से 4 महीनों में शुरू कर दी जाएगी।
Comments (0)