आइए जानते हैं, बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत का बिहार से क्या है कनेक्शन ?

सुशांत सिंह राजपूत पूर्णिया जिले के बी कोठी प्रखंड के रहने वाले हैं। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार सन् 2000 के शुरूआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

आइए जानते हैं, बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत का बिहार से क्या है कनेक्शन ?
Actor Sushant Singh

17 सालों के बाद बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अपने पैतृक गांव बी कोठी प्रखंड के मलडीहा पहुंचते ही लोगों का जमावड़ा तो होना तय था। लेकिन लोगों के मन में यह भी सवाल बना था कि आखिर सुशांत एकाएक बिहार स्थित गांव क्यूं आये। 

चूंकि बी कोठी में अपने घर पर कुल देवी की पूजा कर ननिहाल खगड़िया रवाना हो गए। वहां उनका मुंडन होना था। 13 मई को पूर्वी बोरणय पंचायत के जयप्रभा नगर से नदी पार कर अपने ननिहाल बोरणय स्थान पहुंचे, जहाँ मां विषहरी स्थान में उनका मुंडन संस्कार हुआ। 

धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से बालीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने मैथिल संस्कार को नहीं भूले। उन्होंने कुल देवी-देवता, ग्राम देवता और ऐतिहासिक बाबा बरूनेशवर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। जैसे ही लोगों को पता चला कि अभिनेता सुशांत गांव पहुंचा है तो लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचने लगे। यहां हर कोई सेल्फी और आटोग्राफ लेने को बेताब दिखे। वहीं सुशांत भी यहां काफी सरल दिखे और उन्होंने अपने फैन्स का ख्याल रखते हुए सभी का अभिवादन करते हुए नजर आए। उन्होंने सभी परिजनों के अलावा अपने फैन्स के साथ फोटो भी खिंचवाए।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पूर्णिया जिले के बी कोठी प्रखंड के रहने वाले हैं। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार सन् 2000 के शुरूआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।