भोजपुर में अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस पर हमला, जब्त मशीन छुड़ाई, ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने घर में घुसकर किया तोड़फोड़

भोजपुर में अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस पर हमला, जब्त मशीन छुड़ाई, ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने घर में घुसकर किया तोड़फोड़

भोजपुर जिले में लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध बालू के धंधेबाजों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है। संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर में शनिवार को पुलिस टीम पर हमला किया गया। पहली बार अवैध खनन रोकने के दौरान हमला किया गया तो दूसरी बार पुलिस कार्रवाई के विरोध में वाहन का शीशा तोड़ा गया। हमले की पहली घटना में पुलिस अफसर और जवान बाल-बाल बच गये। कर्मियों को मामूली चोटें आने की सूचना है। हालांकि तब धंधेबाज जब्त जेडी मशीन छुड़ा ले गये। दुबारा पुलिस की गश्ती गाड़ी का शीशा फूट गया। इधर, पुलिस ने हमला करने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 

शनिवार की सुबह पुलिस को नसतरपुर बालू घाट पर जेडी मशीन से ट्रैक्टर पर बालू लोड किये जाने की सूचना मिली। सूचना पर संदेश थाने के एएसआई विपिन प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ नसरतपुर गांव पहुंचे। पुलिस के टीम के पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर चालक बालू लेकर भाग निकला। इसके बाद पुलिस की ओर से जेडी मशीन पकड़ने का प्रयास किया गया। तब मशीन के मालिक और परिजनों की ओर से विरोध किया जाने लगा। इसके बाद थाने से अतिरिक्त बल बुलाकर जेडी मशीन को जब्त कर लिया गया। पुलिस जब्त मशीन को थाना ले जा रही थी, तभी रास्ते में पुलिस पर हमला करके मशीन छुड़ा ली गयी।

पुलिस पर हमले के बाद अतिरिक्त बल के साथ छापेमारी: बालू का अवैध खनन रोकने गयी संदेश पुलिस पर हमले की सूचना मिलने के बाद जिले से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कार्रवाई शुरू की गयी। एसपी विनय तिवारी के आदेश पर संदेश थाना इंचार्ज दीपक कुमार झा, अजिमाबाद थानाध्यक्ष अंशु कुमारी और चांदी थानाध्यक्ष सुबोध प्रसाद के नेतृत्व में नसरतपुर गांव में हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गयी। इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्त किया जा सका। पुलिस की ओर से नसरतपुर में आरोपितों के घर पर दबाव बनाया गया। इधर, मशीन और ट्रैक्टर बरामदगी के लिए कई घाटों व गांवों में छापेमारी की गई। पुलिस पर हमले के पूर्व के आरोपितों की धरपकड़ को लेकर सारीपुर गांव में भी छापेमारी की गई। पुलिस टीम की ओर से सोन तटीय इलाकों में लगभग पांच घंटे तक बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला ओर अवैध खनन में शामिल सभी को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

तोड़फोड़ का आरोप पूरी तरह गलत : एसपी: एसपी विनय तिवारी ने पुलिस पर तोड़फोड़ के लगाये गये आरोप को पूरी तरह गलत बताया है। उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ छापेमारी जरूर की है। पुलिस का काम घरों का सामान व गाड़ी तोड़ना नहीं है। बता दें कि विगत चार अगस्त को भी सारीपुर गांव के समीप संदेश पुलिस पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास किया गया था। इसमें कार्रवाई करते 17 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

कार्रवाई के बाद शाम में गश्ती टीम के वाहन का शीशा फोड़ा: नसरतपुर में अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमले के बाद कार्रवाई से नाराज लोगों ने शाम को पुलिस के गश्ती वाहन को निशाना बनाया गया। इस दौरान गश्ती वाहन का शीशा तोड़ दिया गया। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से लोगों के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गयी। लाखों रुपये के टीवी, फीज, कूलर, पंखा, गाड़ी और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। एक फौजी के घर में भी तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है।