अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव आठ मार्च को ही ईवीएम को बेवफा साबित कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश 8 मार्च से ही ईवीएम को बेवफा साबित करने पर तुल गए हैं और अपनी हार का बहाना ढूढ़ रहे हैं.

अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए  कहा कि अखिलेश यादव आठ मार्च को ही ईवीएम को बेवफा साबित कर रहे हैं

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह वही सपा है, जिससे जनता खफा है और 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है, लेकिन अखिलेश ने तो 8 मार्च को ही ईवीएम को बेवफा कहना शुरू कर दिया

सपा पर आतंकी, दंगाई और गुंडों की पूरी छाप है- अनुराग ठाकुर:

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा पर आतंकी, दंगाई और गुंडों की पूरी छाप है और जनता समाजवादी पार्टी के चरित्र को पूरी तरह समझ चुकी है और नकार भी चुकी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पक्ष में अब नया ’एम वाई’ फैक्टर है. यह नया ’एम वाई’ मतलब मोदी और योगी है. इन ’एम वाई’ का मतलब मोदी की योजनाएं हैं. यह जनता के दिल में घर कर चुका है, जिसका खुलासा 10 मार्च को हो जाएगा.

स्ट्रांग रूम पर नजर बनाकर रखना जरूरी है- अखिलेश यादव:

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार की शाम को मतगणना से पहले ईवीएम पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि काउंटिंग न हो जाने तक स्ट्रांग रूम पर नजर बनाकर रखना जरूरी है. उन्होंने काउंटिंग से पहले वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर कहा कि जहां पर भारतीय जनता पार्टी हार रही थी, वहां अधिकारियों को निर्देश देकर वोटिंग धीमी रफ्तार में करवायी गयी थी. बाद में आंकड़ों में हेराफेरी भी की गई थी.

मतगणना में की जा रही गड़बड़ी की कोशिश- अखिलेश यादव :

अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया में कुछ दिनों पहले एक खबर छपी थी कि अखिलेश यादव का घर साफ कराया जा रहा है. इसके बाद से ही साजिश करके मतगणना में गड़बड़ी करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लखनऊ से बड़े स्तर के अफसर डीएम आदि को फोन करके उन्हें गलत काम करने पर मजबूर कर रहे हैं. सोनभद्र और वाराणसी के डीएम के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.