भूटान हमारा पड़ोसी देश है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है  -  प्रधानमंत्री मोदी 

17 से 18 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे।

भूटान हमारा पड़ोसी देश है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है  -  प्रधानमंत्री मोदी 
Twitter-NarendraModi

भारत की पड़ोस पहले की नीति को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे।यहां पहुंचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग और पीएम मोदी ने संयुक्त बयान जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि "दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में भूटान आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भूटान हमारा पड़ोसी है, यह हमारा सौभाग्य है। दोनों देश मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि "हमें खुशी है कि भूटान में आज हमने रुपे कार्ड को लॉन्च किया है। इससे व्यापार में मदद मिलेगी और हमारी साझा विरासत भी मजबूत होगी। भूटान में पीएम मोदी और प्रधानमंत्री शेरिंग ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया।

17 से 18 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे। जिसमें पनबिजली क्षेत्र में सहयोग सहित दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का विषय भी शामिल हो सकता है। दौरे से पहले भूटान ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा था कि वह ऐसे शख्स हैं जो भारत को आगे ले जाना चाहते हैं।