राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का दिया आदेश,लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण उठाया कदम

देश को अनलॉक करने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस की तेज रफ्तार और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजस्थान के बॉर्डर फिर से सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के बाद बुधवार को सुबह बॉर्डर सील करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का दिया आदेश,लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण उठाया कदम
Pic of Inter State Bounries sealed In Rajasthan Due to Corona Virus
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का दिया आदेश,लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण उठाया कदम
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का दिया आदेश,लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण उठाया कदम

देश को अनलॉक करने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस की तेज रफ्तार और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजस्थान के बॉर्डर फिर से सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के बाद बुधवार को सुबह बॉर्डर सील करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर सीएम निवास पर समीक्षा बैठक भी बुलाई, जिसमें कोरोना महामारी, कोरोना संक्रमण और कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित कोर ग्रुप के सभी अधिकारी मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अन्य वरिष्ठ अफसर भी जुड़े।

दरअसल, बुधवार की सुबह डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर ने संबंधित जिला एसपी को सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने के ऑर्डर जारी किए। आदेश के तहत राजस्थान से आने और बाहर जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश आगामी 7 दिन तक प्रभावी रहेगा। उसके बाद अगर पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या कम हुई तो आदेश में बदलाव किया जाएगा। लेकिन इसके विपरीत अगर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती गई,तो इस आदेश को आगे बढ़ाया जाएगा।

आदेश के बाद सुबह-सुबह सभी बॉर्डर सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। डूंगरपुर जिले में गुजरात की सीमा पर स्थित रतनपुर बॉर्डर को सील कर वहां पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। अब केवल मेडिकल इमरजेंसी और पास वाले ही अब प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे। श्रीगंगानगर जिले में पंजाब राज्य से मिलती सीमा को सील कर दिया गया है। सिरोही जिले में गुजरात से सटे मावल बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

अचानक बॉर्डर सील करने से लगभग इन सभी जगहों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिसकर्मी पूरी सतर्ककता बरतते हुए बॉर्डर पर मुस्तैद हो गए हैं।