बिहार एमएलसी चुनाव : जदयू ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें कहां से किसे मिला टिकट

जदयू ने एनडीए में अपने कोटे से जिन 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उनमें से कई पुराने चेहरे भी हैं, जबकि कुछ नये चेहरों को भी टिकट दिया गया है.

बिहार एमएलसी चुनाव : जदयू ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें कहां से किसे मिला टिकट

पटना. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मंगलवार को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के तरफ से यह सूची जारी की गयी है. जदयू ने एनडीए में अपने कोटे से जिन 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उनमें से कई पुराने चेहरे भी हैं, जबकि कुछ नये चेहरों को भी टिकट दिया गया है.

जदयू ने पटना से वाल्मीकि सिंह, नालंदा से रीना देवी, गया , जहानाबाद और अरवल से मनोरमा देवी, नवादा से सलमान रागिब, भोजपुर एवं बक्सर से राधा चरण साह, पश्चिम चंपारण से राजेश राम, मुजफ़्फ़रपुर से दिनेश कुमार सिंह, सीतामढ़ी, शिवहर से रेखा कुमारी को टिकट दिया है, जबकि मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा से संजय प्रसाद, भागलपुर एंव बांका से विजय कुमार सिंह और मधुबनी से विनोद कुमार सिंह को टिकट मिला है.

भाजपा की ओर से अब तक नहीं हुआ एलान:

जदयू के बाद अब भाजपा को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करनी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. पार्टी को सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर जीत मिलेगी. मालूम हो कि बिहार में एमएलसी का चुनाव अगले महीने यानी अप्रैल में होना है, जिसके लिए सभी उम्मीदवारों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया है.

नौ मार्च को जारी होगी अधिसूचना:

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय निकाय से होने वाला चुनाव चार अप्रैल को होगा. चुनाव के लिए नौ मार्च को अधिसूचना जारी होगा. उम्मीदवारों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च है. उम्मीदवारों द्वारा किये गए नामांकन की स्क्रूटनी 17 मार्च को किया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों के अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 19 मार्च निर्धारित की गई है. चार अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव का परिणाम सात अप्रैल को आएगा.