बिहार पंचायत चुनाव: तैयारियां शुरू, एक बूथ पर 850 से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान, बूथ होंगे सैनेटाइज
बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान एक बूथ पर 850 अधिकतम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर एक बूथ पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या निर्धारित कर दी है। आयोग के अनुसार सभी जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। नगर निकाय में पंचायतों के शामिल होने के बाद नए सिरे से जिलों में पंचायत निर्वाचन क्षेत्र व मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जा रहा है। आयोग के अनुसार राज्य में कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर 15 से 20 व्यक्ति को ही एक बार में मतदान के लिए लगाए गए पंक्ति में खड़े होने का मौका दिया जाएगा।
मतदाताओं के बीच भी सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा। ऐसे मतदान स्थल, जहां मतदान केंद्रों की संख्या एक से अधिक है, वहां मतदाताओं को इस प्रकार पंक्तिबद्ध किया जाएगा कि कोविड-19 को लेकर सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके। आयोग ने निर्देश दिया कि सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पंक्ति में खड़े होने के लिए निर्धारित स्थल को मार्कर (जैसे, पेंट, चॉक, रंगोली इत्यादि) की सहायता से चिन्हित किया जाएगा। आयोग ने इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत सह जिलाधिकारी के माध्यम से उचित उपाय करने का निर्देश दिया है।
बूथों पर बनाए जाएंगे प्रतीक्षा क्षेत्र: पंचायत चुनाव के दौरान बूथों पर प्रतीक्षा क्षेत्र (वेटिंग एरिया) चिन्हित किया जाएगा। प्रतीक्षा क्षेत्र में शेष मतदाता अपने मताधिकार के अवसर की प्रतीक्षा करेंगे। इस क्षेत्र में दरी, कुर्सी व टेंट इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो और वे अपनी बारी आने पर मतदान के लिए पंक्ति में जाकर खड़े हो सकें।
बूथों को एक दिन पूर्व सैनेटाइज किया जाएगा: पंचायत चुनाव के मतदान के एक दिन पूर्व सभी बूथों को अनिवार्य रूप से सैनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत सह जिलाधिकारी को स्थानीय व्यवस्था के अनुसार बूथों को सैनेटाइज किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी बूथों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, मतदाताओं के शारीरिक तापमान की जांच की जाएगी।
Comments (0)