बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का कड़ा रुख- अगर शराब बिकी तो अब थानेदार की खैर नहीं !

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कहा हैे कि राज्य के 1064 थानों के थानेदार सरकार को लिखित गारंटी देंगे। वे लिखकर देंगे  कि उनके इलाके में शराब नहीं बिकती है। गारंटी के बाद भी जिस थाना क्षेत्र में शराब पकड़ी जाएगी, तो वहां के थानेदार को 10 साल तक किसी भी थाने में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का कड़ा रुख- अगर शराब बिकी तो अब थानेदार की खैर नहीं !
Bihar CM Nitish Kumar (Google Image )

पटना - शराब बंदी को लेकर लगातार आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ा रुख अख्तियार किया हैं. इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार लगातार  विपक्ष के निशाने पर रहा हैं। यही वजह हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा हैे कि राज्य के 1064 थानों के थानेदार सरकार को लिखित गारंटी देंगे। वे लिखकर देंगे  कि उनके इलाके में शराब नहीं बिकती है। गारंटी के बाद भी जिस थाना क्षेत्र में शराब पकड़ी जाएगी, तो वहां के थानेदार को 10 साल तक किसी भी थाने में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए आइजी प्रोहिबिशन के तंत्र को और प्रभावी बनाने की जरूरत है। अब तक जिनकी गिरफ्तारियां हुई हैं, वे कौन हैं, उनका विश्लेषण कर सख्त कार्रवाई हो। शराब के अवैध धंधे में लिप्त बड़े कारोबारियों और सप्लायरों पर कार्रवाई होगी।

सीएम ने कहा कि माफिया गिरोह और धंधेबाज पकड़े जाएंगे, तभी शराब के अवैध धंधे पर पूरी तरह से पाबंदी लगेगी। अगर कार्रवाई में कमी हो रही है तो आइजी प्रोहिबिशन को खुद तफ्तीश करके कार्रवाई करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हरियाणा व अन्य राज्यों के लेबल लगाकर कहीं पड़ोसी राज्यों से बिहार में शराब तो नहीं भेजी जा रही है? इस दिशा में भी ध्यान देना है तभी शराबबंदी अभियान पूरी तरह सफल होगा। जो लोग अवैध शराब के धंधे में पकड़े जा रहे हैं, वे पहले क्या करते थे या शराबबंदी से पहले जो शराब बेचने में लगे थे, वे अब कौन सा काम कर रहे हैं, इन सभी तथ्यों की जांच कर असरदार कार्रवाई करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री  ने कहा कि शराबबंदी से महिलाओं-बच्चों को काफी राहत मिली है। इससे बिहार में सामाजिक बदलाव आया है।